कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी के चौथे महाअधिवेशन के दस्तावेज़
हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी का चौथे महाअधिवेशन अक्तूबर 2010 के अंतिम सप्ताह में सम्पन्न हुआ था। चौथे महाअधिवेशन की रिपोर्ट कामरेड लाल सिंह द्वारा, तीसरे महाअधिवेशन में चुनी गई केन्द्रीय समिति की ओर से, पेश की गई। इस पर लंबी चर्चा हुई और महाअधिवेशन ने इसे स्वीकार किया। चौथे महाअधिवेशन के फैसले के अनुसार, इसे प्रकाशन के लिये संपादित किया गया है।
चौथे महाअधिवेशन की रिपोर्ट Download
किस प्रकार की पार्टी
इस दस्तावेज़ “किस प्रकार की पार्टी” को, कामरेड लाल सिंह ने हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी की केन्द्रीय कमेटी की ओर से 29-30 दिसम्बर, 1993 में हुई दूसरी राष्ट्रीय सलाहकार
गोष्ठी में पेश किया था।
पी.डी.एफ. डाउनलोड करनें के लिये चित्र पर क्लिक करें